गौतम गंभीर ने दुनिया को बताया छोटी बेटी का अनूठा नाम, हर कोई जानना चाहता है अर्थ…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर और उनकी पत्नी नताशा को पिछले ही महीने दूसरी बार माता-पिता बनने की खुशी हासिल हुई थी, और उन्होंने बिटिया की तस्वीर के साथ यह ख़बर अपने चाहने वालों से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर बांटी थी… अब बुधवार रात को गौतम गंभीर ने ट्विटर पर आकर दूसरी बेटी का नाम सभी चाहने वालों को बताया, जिसे पसंद तो सभी ने किया, लेकिन ज़्यादातर लोग चकरा भी गए, क्योंकि इस नाम का अर्थ किसी को नहीं पता…
गौतम गंभीर ने बुधवार को अपनी बड़ी बेटी आज़ीन की एक तस्वीर ट्वीट की थी, जिसमें वह अपनी छोटी बहन, यानी गौतम की छोटी बिटिया को गोद में लिए बैठी है… इसके साथ लिखे कैप्शन में गौतम ने लिखा, “दो छोटी-छोटी राजकुमारियां, जो हमारे दिलों पर राज करती हैं, आज़ीन और अनाइज़ा…”
Two little princess who rule our hearts,
Aazeen and Anaiza! pic.twitter.com/7Ld8T7gYnm— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 12, 2017
अनाइज़ा निश्चित रूप से कतई अनूठा नाम है, और बहुत-से प्रशंसक इसका अर्थ जानने के इच्छुक हैं… वैसे, इस पोस्ट पर बहुत-से शुभचिंतक भी पहुंचे, जिन्होंने गौतम और उनके परिवार को ढेर सारे प्यार, खुशियां और कामयाबी की दुआएं दीं…
Gauti, we would love to know the meaning of Anaiza.! Such a beautiful name it is. Much love to Aazeen & Anaiza. ??
— Gautian Sreeja Roy (@Roysreeja8) July 12, 2017
Anaiza….wooooow lovely name..Loooooots of love to them..May God bless them.. ?❤ Gauti plz share the meaning of Anaiza.. ??
— Shilpa Mukherjee (@gautifan_shilpa) July 12, 2017
Adorable and cute angels with beautiful names.???Gauti we would like to know the meaning of such a beautiful name "Anaiza"
— Mahima (@im_mahima) July 12, 2017
गौतम गंभीर और नताशा की शादी अक्टूबर, 2011 में हुई थी, और आज़ीन का जन्म मई, 2014 में हुआ था… एक वक्त पर विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग के जोड़ीदार के रूप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे गौतम इस समय आईपीएल की कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कप्तान हैं, और उनकी कप्तानी में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की इस फ्रेंचाइज़ी ने दो बार – 2012 व 2014 – टूर्नामेंट भी जीता है… इस साल भी टीम प्ले-ऑफ तक पहुंची थी, और एलिमिनेटर मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ जीतने के बाद दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियन्स के हाथों उन्हें हार का सामना कर बाहर हो जाना पड़ा… इस साल आईपीएल में खेले 16 मैचों में गौतम गंभीर ने 41.50 की औसत से 498 रन बनाए थे…