गोज़ बियॉन्ड’ का दमदार टीज़र जारी, फिल्म की रिलीज डेट का भी हुआ एलान

विपुल अमृतलाल शाह की बहुचर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड’ का दमदार टीज़र रिलीज कर दिया गया है। 2023 में आई विवादों में रही फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के इस सीक्वल ने सामने आते ही दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है। टीज़र के साथ ही निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की भी आधिकारिक घोषणा कर दी है।

टीज़र में दिखी डर, सच्चाई और संघर्ष की झलक

‘आंखें’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज़ किंग’, ‘हॉलिडे’ जैसी हिट फिल्मों के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह इस बार एक और गंभीर विषय के साथ लौटे हैं। ‘द केरल स्टोरी 2’ का टीज़र डर, गुस्से, साहस और कड़वी सच्चाइयों से भरा हुआ है, जो दर्शकों को झकझोर कर रख देता है।

टीज़र में तीन हिंदू लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनकी भूमिकाएं उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया ने निभाई हैं। कहानी उनके जीवन में आए एक ऐसे मोड़ को दर्शाती है, जहां प्यार धीरे-धीरे भयावह साजिश में बदलता नजर आता है।

कहानी में क्या है खास

नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक कमाख्या नारायण सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि तीन मुस्लिम युवकों से प्रेम करने के बाद लड़कियों की जिंदगी कैसे पूरी तरह बदल जाती है। टीज़र संकेत देता है कि यह सिर्फ प्रेम कहानी नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश और उसमें फंसाए जाने की भयावह दास्तान है, जहां सच्चाई सामने आने के बाद संघर्ष की शुरुआत होती है।

निर्माताओं का तीखा संदेश

टीज़र रिलीज के साथ ही निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक सशक्त संदेश साझा किया। पोस्ट में लिखा गया, “अब सहेंगे नहीं… लड़ेंगे। हमारी बेटियां प्यार में नहीं पड़तीं, जाल में फंस जाती हैं।”

टीज़र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस बार लड़कियां सिर्फ पीड़ित नहीं रहेंगी, बल्कि अपने अंजाम का जवाब भी देंगी।

कब रिलीज होगी फिल्म

‘द केरल स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड’ को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है, जबकि आशीष ए शाह ने सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले इसे को-प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(साभार)


Ad 5


Ad 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *