गृह मंत्रालय ने जारी किए सभी एटीएम, बैंकों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
नई दिल्ली ।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी करते हुए सभी राज्घ्यों को बैंकों, एटीएम और पोस्ट ऑफिसेस की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं।सरकार ने शुक्रवार को जारी की अपनी एडवायजरी में कहा है कि राज्घ्य सरकार कैश मैनेज कर रही एजेंसियों को भी आवश्यक सुरक्षा प्रदान करें। इस आदेश के बाद अब सिर्फ सुरक्षा गार्ड ही नहीं बल्कि पुलिस भी एटीएम, बैंक और पोस्घ्ट ऑफिसेस को सुरक्षा देगी। बता दें कि गुरुवार से बैंकों में 500 और 1000 रुपए के नोट बदलने का काम शुरू हुआ है वहीं शु्क्रवार से देशभर में एटीएम्स भी फिर से काम करने लगे हैं। बैंकों और एटीएम्स पर सुबह से ही नोट बदलवाने और पैसे निकालने वालों की भारी भीड़ देखी जा रही है और माना जा रहा है कि ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं।