खून और पानी एक साथ नही चलते: मोदी
नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते की समीक्षा के लिए बुलाई बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव एस जयशंकर, जल संसाधन सचिव एवं प्रधानमंत्री कार्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सिंधु जल संधि को लेकर दो घंटे तक चली इस बैठक में समझौते की समीक्षा की गई। इसके फायदे और नुकसान पर भी चर्चा की गई।सूत्रों के अनुसार, भारत फिलहाल ये समझौता तोड़ने के पक्ष में नहीं है। सिंधु समझौते पर दो घंटे तक चली समीक्षा बैठक में पीएम ने सीनियर अधिकारियों से चर्चा की। बताया जा रहा है कि पीएम इस मसले पर विदेश, रक्षा और जल विशेषज्ञों से भी राय लेंगे। पहले ये माना जा रहा था कि इस समझौते को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। वहीं, सूत्रों के अनुसार सरकार इस समझौते के पुनर्विचार को लेकर गंभीर है। पाकिस्तान को ज्यादा पानी लेने से रोका जा सकता है। संधि तोड़े बिना अपने हिस्से का पानी लेने पर विचार किया गया।