खराब मौसम के चलते गोपेश्वर में हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
गोपेश्वर : बदरीनाथ से यात्रियों को लेकर देहरादून जा रहे हेलीकॉप्टर की खराब मौसम के चलते चमोली और नंदप्रयाग के बीच फंस गया। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वापस गोपेश्वर पहुंचकर स्टेडियम में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। हेलीकॉप्टर में पांच लोग सवार थे।
हैरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर ने दोपहर करीब पौने तीन बजे बदरीनाथ से तीन यात्रियों को लेकर देहरादून के लिए उड़ान भरी। गोविंदघाट में फ्यूल लेने के तक मौसम साफ था, लेकिन यहां से उड़ान भरने के बाद अचानक मौसम ने करवट बदली।
घना कोहरा और बारिश के कारण पायलट ने पहले नंदप्रयाग और उसके बाद मैठाणा में इमरजेंसी लैंडिंग के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार तीन बजकर 25 मिनट पर गोपेश्वर लौटकर स्टेडियम में इस हेलीकॉप्टर को उतारा जा सका। पायलट कैप्टन रविंद्र सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।