क्रैश बैरियर और ब्लैक स्पॉट चिन्हिंत
देहरादून,। चारधाम यात्रा के दौरान कई बार हादसे हो जाते हैं। जिस पर परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि परिवहन विभाग ने कार्यदायी संस्थाओं से सड़कों का परीक्षण कराया है। इसकी अलग से एक रिपोर्ट तैयार कर परिवहन विभाग ने उन्हें दी है। जिसमें क्रैश बैरियर और ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया गया है। साथ ही चारधाम यात्रा से पहले संबंधित सभी संस्थाओं को क्रैश बैरियर लगाने के साथ ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को कहा गया है। इसके अलावा यात्रा रूट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। सड़क हादसों को रोकना विभाग की प्रमुख और पहली प्राथमिकता है। 146 स्थान चिन्हित किए गए थे, जहां क्रैश बैरियर लगाए जाने थे। अभी लगभग सभी जगहों पर क्रैश बैरियर लगा दिए गए हैं।