क्या बिपाशा बसु प्रेग्नेंट हैं..क्यों सलमान करण को Dabangg टूर पर नहीं ले जा रहे!
पिछले काफी दिनों से काफी खबरें आ रही थी कि बिपाशा बसु प्रेग्नेंट हैं और कोई भी नए प्रोजेक्ट को हाथ में नहीं ले रही हैं। एक पॉपुलर डेली ने पिछले दिनों कवर किया था कि बिपाशा बसु ने अपने टीम को भी बोल दिया है कि वो फिलहाल किसी भी प्रोजेक्ट को नहीं ले रही हैं।
[Ouch..दीपिका पादुकोण पहुंची तो इस सुपरस्टार ने शो में जाने से किया मना!]
हालांकि ट्विटर पर बिपाशा बसु ने कंफर्म किया वो फिलहाल परिवार बढ़ाने के बारे में नहीं सोच रही हैं और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर ऐसा होता है तो वो जरूर अपने शुभचिंतको के साथ शेयर करेंगी।
फिलहाल बिपाशा बसु का पूरा ध्यान सलमान खान के दबंग टूर पर है। इसके बारे में भी खबरे आ रही थी कि बिपाशा बसु चाहती हैं कि करण सिंह ग्रोवर उनके साथ जाएं क्योंकि शादी के बाद दोनों हमेशा साथ ही रहते हैं लेकिन सलमान खान नहीं चाहते कि करण सिंह ग्रोवर इस टूर में बिपाशा बसु के साथ हो।
इसके पीछ कारण है कि पिछले दिनों लंदन में हुए कंट्रोवर्सी के बाद करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की अच्छी खासी किरकिरी हुई है इस वजह से सलमान नहीं चाहते कि करण सिंह ग्रोवर उनके टूर में साथ हों।
Source: hindi.filmibeat.com