कोहरे ने शताब्दी सहित 30 ट्रेनें के पहिये रोके
नई दिल्ली । घने कोहरे के चलते नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार से शनिवार को चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो सहित 30 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलम्ब से चलेंगी। उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तर-पूर्वी एवं दक्षिण राज्यों की ओर जाने वाली यह ट्रेने 6 से 8 घंटे की देरी से चलेंगी। खराब मौसम और घने कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से चल रही है तो कई ट्रेनों के रवाना होने का समय बदला गया है।रेलवे के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि अपने निर्धारित समय से विलंब से चलने वाले ट्रेनों में रीवा एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, सराय रोहिल्ला-छिंदवाडा पटानकोट एक्सप्रेस, फजीलिका एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी,दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस, अजमेर जन शताब्दी एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, लिच्छवि एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, जयनगर गरीबरथ एक्सप्रेस, दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, हटिया एक्सप्रेस, मालदा टाउन एक्सप्रेस, रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस,कर्नाटक राजधानी एक्सप्रेस, चेन्नई दुरंतो एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, भुवनेश्वर एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, कानपुर शताब्दी, तेलंगाना एक्सप्रेस, जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल है।