केमू बस और कार में भिड़ंत
अल्मोड़ा : गलत दिशा से आ रही केमू की बस ने एक पर्यटक की कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार परिवार बाल-बाल बच गया। जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केमू बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
गुरुग्राम (हरियाणा) के भिवानी निवासी सचिन सक्सेना अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ अपनी कार एचआर-26 सीएल-4577 से अल्मोड़ा घूमने आए थे। कार सचिन खुद ही चला रहे थे। सचिन के साथ अन्य दो कारों से और दो परिवार भी घूमने आए थे। सभी मनान स्थित छिल्ली छीना रिसॉर्ट जा रहे थे। बताया जाता है कि सचिन अभी करबला तिराहे से बेस रोड की ओर ही मुड़े थे कि तभी बेस की ओर से तेज रफ्तार से आ रही केमू की बस संख्या यूके 04पीए 1654 ने बैंड पर कार में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि कार खाई में नहीं गिरी और उसमें सवार किसी को चोट आई। टक्कर के बाद केमू चालक और सचिन में बहस हो गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद बस में सवार सवारियों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। कोतवाल चंद्र मोहन ¨सह ने बताया कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। बस को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को भी हिरासत में ले लिया गया। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। चालक ने अपना नाम गरुड़ निवासी हरीश ¨सह बताया है। उसने बताया कि वह बागेश्वर से सवारी लेकर हल्द्वानी जा रहा था।