केन्द्र सरकार का बड़ा कदम
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के हालात को सामान्य बनाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. बुधवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिनों के लिए जम्मू कश्मीर जाएंगे. यात्रा के दौरान गृहमंत्री वहां की स्थिति का जायजा लेंगे. गृह मंत्री के साथ गृह सचिव सहित बड़े अफसरों का दल भी जाएगा.गृहमंत्री वहां सर्वदलीय बैठक कर सकते हैं साथ ही समाज के दूसरे तबके से भी बात करेंगे. राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती के साथ सुरक्षा बैठक भी करेंगे.राजनाथ सिंह का यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कश्मीर के हालात पर ‘गहरी चिंता और दुख’ व्यक्त करने के एक दिन बाद सामने आया है. प्रधानमंत्री ने कहा कश्मीर के हालात पर दुख जताते हुए कहा था कि कश्मीर के मौजूदा हालात से हम दुखी हैं. प्रधानमंत्री ने कहा था कि हिंसा में मरने वाले हमारा और हमारे देश का हिस्सा हैं.
सुरक्षा बलों के साथ आठ जुलाई को हुई एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद उत्पन्न अशांति के कारण घाटी में एक महीने में सिंह की यह दूसरी यात्रा है.जम्मू कश्मीर में हिंसा की विभिन्न घटनाओं में दो पुलिसकर्मियों सहित 65 लोगों की मौत हो चुकी है और कई हजार अन्य लोग घायल हुये हैं. अपनी पिछली यात्रा के दौरान गृह मंत्री ने कहा था कि केन्द्र राज्य के साथ एक भावनात्मक रिश्ता चाहता है न कि सिर्फ जरूरत पर आधारित रिश्ता.!