केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों पर चला वाटर कैनन
नई दिल्ली । दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की अगुवाई में शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर खदेड़ा। प्रदर्शनकारी बेकाबू हो रहे थे और उन्होंने पुलिस बेरीकेडिंग गिरा दी थी जिसके बाद पुलिस ने यह कदम उठाया। इससे पहले प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी असफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार के विमुद्रीकरण के फैसले का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि आप सरकार विकास कार्यों के प्रति कभी भी गंभीर नहीं रही और नोटबंदी जैसे गंभीर और विकासोन्मुखी मुद्दों पर बेतुके बयानों और घटिया राजनीतिक चाल से जनता को गुमराह करना चाहती है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की ढुलमुल कार्यप्रणाली के कारण दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की जनता चुनाव से पहले किए वायदों को पूरा किए जाने का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि दो साल से अधिक समय बीतने के बावजूद बिजली पानी और सड़क जैसे बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। विमुद्रीकरण पर सरकार के विरोध और स्थानीय समस्याओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ता ने सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में शनिवार को केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।