केजरीवाल का बड़ा फैसला
चंडीगढ़ । नई दिल्ली में वन रैंक, वन पेंशन की मांग को लेकर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन के परिवार को दिल्ली सरकार एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी देगी। यह घोषणा गुरूवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने की।
केजवरीवाल हरियाणा के भिवानी स्थित बामला गांव में पूर्व सैनिक को श्रद्धांजलि देने आये हुए थे। केजरीवाल ने पूर्व सैनिक को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनकी अंतिम शव यात्रा में भी शामिल हुए। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार दुखः की इस घड़ी में पूर्व सैनिक के परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पूर्व सैनिक के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायेगी। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी देगी।
इसके पूर्व बुधवार को दिल्ली पुलिस ने जब केजरीवाल पूर्व सैनिक के परिजनों से मिलने के प्रयास में गिरफ्रतार कर लिया था। दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को देर रात छोड़ा था।