केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 2 साल का बोनस
नई दिल्ली, । केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर हैं. न्यूनतम मजदूरी 246 रुपये से बढ़कर 350 रुपये हो गई है और ग्रुप सी के कर्मचारियों को 2 साल का बकाया बोनस मिलेगा। केंद्र सरकार के करीब 33 लाख कर्मचारियों के लिए सरकार ने मंगलवार को सालाना बोनस की घोषणा की, जो पिछले 2 सालों से बकाया था. इस बारे में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 2014-15 और 2015-16 का बोनस संशोधित मानदंडों के आधार पर जारी किया जाएगा. यह 2 सालों से बकाया था. इसके बाद बोनस को सातवें वेतन आयोग के तहत दिया जाएगा।केंद्र सरकार ने ये बोनस न्यूनतम मजदूरी सलाहकार बोर्ड की सिफारिशों को मानते हुए घोषित किया है. इसके तहत एक और बड़ा ऐलान किया गया है कि अकुशल गैर कृषि कामगारों के लिए न्यूनतम मजदूरी 350 रुपया प्रतिदिन तय कर दिया है. अभी ये 246 रुपया प्रतिदिन है यानी कुल 104 रुपये की बढ़त की गई है. खुद वित्त मंत्री ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि सरकार बोनस संशोधन कानून को सख्ती से लागू करेगी और केन्द्रीय कर्मचारियों को संशोधित दर से साल 2014-15 और 2015-16 यानि दो साल के लिए बोनस देगी।