किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने उत्तराखंड में लांच किया अपना तीसरा एक्सक्लूसिव शोरूम
देहरादून, ।किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने उत्तराखंड, देहरादून में जीएमएस रोड पर अपने तीसरे एक्सक्लूसिव शोरूम के भव्य उद्घाटन की घोषणा की। यह किसना का देशभर में 70वां एक्सक्लूसिव शोरूम है। उद्घाटन के अवसर पर हरि कृष्ण समूह के संस्थापक और प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया मौजूद थे। लॉन्च के अवसर पर किसना आकर्षक उद्घाटन ऑफर दे रहा है, जिसमें हीरे के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 50ः से 100 प्रतिशत तक की छूट और सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत की छूट शामिल है। उत्सव की भावना को और बढ़ाते हुए किसना ने अपने अक्षय क