काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान और सैफ अली खान समेत 5 सितारे जोधपुर कोर्ट में पेश
जोधपुर। काले हिरण के शिकार के मामले में आरोपी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जोधपुर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंच गए है। करीब 18 साल पुराने इस मामले में सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम कोठारी के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। सलमान के अलावा बाकी आरोपी भी कोर्ट पहुंच गए हैं।
चार में से तीन मामलों में सलमान बरी
इसके पहले हुई सुनवाई में 25 जनवरी की तारीख तय की गई थी लेकिन सलमान के अलावा दूसरे आरोपियों ने भी सुरक्षा कारणों से 27 जनवरी को पेश होने की अर्जी दी थी जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया था। सलमान खान के खिलाफ हिरण शिकार के चार मामले दर्ज हुए थे जिनमें से तीन में वह बरी हो चुके हैं और यह चौथा केस है। इनमें से एक केस अवैध हथियार का था जबकि दो मामले हिरणों के शिकार के थे। अगर इस केस में सलमान बरी हो जाते हैं तो वह हिरण के शिकार के मामले में 18 सालों से चल रही कानूनी लड़ाई से मुक्त हो जाएंगे। हालांकि हाईकोर्ट में अपील का रास्ता रहेगा। READ ALSO: स्वामी ओम का बड़ा दावा- सलमान खान को है AIDS, लंदन में रहती हैं उनकी पत्नी और बेटी
क्या है पूरा मामला?
साल 1998 में जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान समेत दूसरे सितारों पर कांकाणी गांव में दो काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। काले हिरण के शिकार पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है। इस मामले में बहस लगभग पूरी हो चुकी है और अब गवाह पेश किए जाने हैं। आरोप है कि सलमान खान को सैफ अली खान, सोनाली, तब्बू और नीलम ने शिकार के लिए उकसाया था। READ ALSO: ट्रांसजेंडर ने मां बनने की ख्वाहिश में रचाई शादी, जानिए कौन है दूल्हा
Source: hindi.oneindia.com