कार्यशाला में दी गयी योजनाओं की जानकारी
अल्मोड़ा,। जिलाधिकारी सविन बंसल ने एस०एस०जे० परिसर में आयोजित ग्राम प्रधानों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों व मनरेगा से जुड़े लोगो की एक एक कार्यशाला में बताया कि नवीनतम प्राविधानों की जानकारी एवं अभिनव विचारों के आदान प्रदान हेतु आयोजित इस कार्यशाला का मुख्य उददेश्य महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा) योजना का मुख्य उददेश्य जल संरक्षण, सूखा निवारण, सिंचन सुविधा, भूमि विकास, बाड़ नियंत्रण व जल विकास, सर्व मौसम सड़क द्वारा ग्रामीण संयोजकता, भारत निर्माण, राजीव गाॅधी सेवा केन्द्र, कृषि सम्बन्धी, संकर्म, पशुपालन सम्बन्धी संकर्म, मत्स्य सम्बन्धी संकर्म, तटीय क्षेत्रों में मत्स्य शुष्कन वार्ड जैसे संकर्म ग्रामीण पेयजल सम्बन्धी संकर्म, ग्रामीण स्वच्छता सम्बन्धी संकर्म, कार्यों के निष्पादन के साथ-साथ ग्रामीण परिवारों को प्रति वित्तीय वर्ष में १०० दिवस के श्रम रोजगार की कानूनी गारण्टी प्रदान करते हुए आजीविका सुरक्षा में वृद्वि कराना है।
उन्होंने बताया कि यह योजना जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्रों में चलायी जा रही है इस योजना के लिए पात्रता यह है कि पंजीकृत ग्रामीण परिवारों के वयस्क सदस्य जो अकुशल श्रमिक के रूप में कार्य करने के इच्छुक हो, इस योजना के अन्तर्गत वरीयता जल संरक्षण, तटबन्ध बनाने, वृ़क्षारोपण, सूक्ष्म एवं लघु सिंचाई योजना, पारम्परिक जल निकायों का नवीनीकरण, तालाबो का शुद्विकरण, ग्रामीण स्वच्छता के अन्तर्गत व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय, विद्यालय शौचालय, आॅगनबाड़ी शौचालय, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबन्धन, आॅगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, खेल के मैदानों का निर्माण आदि प्रमुख है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों अतिवृष्टि के कारण विकासखण्ड ताकुला के सोमेश्वर थाना सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में भू-कटाव व अन्य नुकसान हो गया था जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी के संयोजकत्व में जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी ताकुला द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत कार्य प्रारम्भ किया गया जो पूर्ण भी हो चुका है इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को इस बात के लिए बधाई दी कि उन्होंने ग्रामीणों को मनरेगा कार्यक्रम के लिए प्रेरित कर इस कार्य को समय से पूरा कराया। जिलाधिकारी ने बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत सभी परिवारों हेतु शौचालयों का निर्माण हो सके उसके लिए पायलट प्रोग्राम के अन्र्तगत जनपद के विकासखण्ड भिकियासैंण व धौलछीना को चयनित किया गया है जहाॅ पर मनरेगा कार्यक्रम के अन्तर्गत शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में अनेक शासनादेशों व जानकारी सहित इस कार्यक्रम के लिए जो उपयोगी गाइड लाईन प्राप्त हुई है उनके बारे में बताया जा रहा है। ग्रामों में लोगो को प्रेरणा देने के लिए ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी प्रेरणा के स्रोत है उन्हीं के माध्यम से यह योजना आगे बढ़ सकती है।