कापडी पर लगाया छात्र संघ चुनाव में माहौल बिगाड़ने का आरोप
खटीमा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी उर्फ रामू भाई ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर खटीमा विधायक भुवन कापड़ी पर छात्र संघ चुनाव में हस्तक्षेप कर निजी राजनीतिक स्वार्थ हेतु माहौल बिगाड़ने एवं छात्र नेताओं को भड़काने का आरोप लगाया। रमेश जोशी ने पत्रकारों से कहा कि विधायक अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए महाविद्यालय के छात्र नेताओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। साथ ही अपनी नाकामयाबियों को छुपाने के लिए बार-बार हर मुद्दे पर मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं। यह हरकतें किसी सम्मानित विधायक को शोभा नहीं देती हैं। छात्र संघ चुनाव में किसी राजनीतिक पार्टी का हस्तक्षेप करना उचित नहीं है। खटीमा महाविद्यालय चुनाव के इतिहास में कभी भी किसी राजनीतिक दल के द्वारा छात्रों को बलि का बकरा बनाने का काम नहीं किया गया है। परंतु अफसोस जनक है कि खटीमा के विधायक के द्वारा छात्र राजनीति में हस्तक्षेप कर छोटी सोच का परिचय देते हुए छात्रों को भड़काने का काम किया गया जो की उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में चुनाव होते हैं कि जिससे सकारात्मक रुप में योग्य प्रतिभागी चुनकर आ सकें और एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर छात्रों के हितो के मुद्दों को उठा सकें। लेकिन विधायक यहां का माहौल ही जहरीला बनाने पर तुले हैं।