काजोल की मां तनुजा की तबियत खराब..अस्पताल में भर्ती
पिछले ही दिनों खबर आई थी कि अजय देवगन की मां की तबियत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती हैं। अपनी मां की देखभाल के लिए अजय अपनी आने वाली फिल्म बादशाहो की शूटिंग बीच में छोड़कर अा गए थे। वहीं अब काजोल की मां तनुजा की तबियत भी खराब है और वो भी उसी अस्पताल में भर्ती हैं जहां अजय देवगन की मां हैं।
दरअसल तनुजा मुखर्जी को डायबिटीज की शिकायत है और हाल ही में उन्हें शुगर लेवल में आए उतार-चढ़ाव के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। खबरों की मानें तो इन दोनों की देखरेख काजोल कर रही हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले अजय की मां वीणा देवगन को भी सीने में दर्द की शिकायत होने के चलते हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
अक्षय कुमार का दो टूक बयान…और सब दो कौड़ी के भाव धुल गए!
बहरहाल, अापको बताते चलें कि अजय देवगन की फिल्म बादशाहो 1 सितंबर 2017 को रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग बीकानेर, राजस्थान में चल रही है। वहीं बात करें काजोल की तो वो फिर से तमिल फिल्म में वापसी कर रही हैं। उनकी अगली फिल्म VIP 2 है।
Source: hindi.filmibeat.com