कांग्रेस ने मेनका गांधी को बताया पाखंडी
तिरुअनंतपुरम। केरल में आवारा कुत्तों का मामला गरमाता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने उन्हें पाखंडी करार दिया। केरल विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान चेन्निथला ने कहा कि राज्य के मुद्दों पर उन्हें बोलने का अधिकार किसने दिया है। वो इस मामले में बोलने वाली कौन होती है। चेन्निथला ने सीएम पी विजयन पर भी निशाना साधा। मेनका गांधी ने आवारा कुत्तों को मारने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की हिमायत की थी। उन्होंने कहा था कि कुत्तों को मारने वालों को केरल एंटी सोशल प्रिवेंशन एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है कि हाल ही में तिरुअनंतपुरम में एक 90 साल के शख्स को आवारा कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर दिया था। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी टिप्पणी की थी कि आखिर केरल में कुत्तों द्वारा लोगों पर हमले के मामले सबसे ज्यादा सामने क्यों आ रहे हैं।