कांग्रेस का राजभवन कूच महज ढकोसलाः कैंथोला
देहरादून, । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने काग्रेस पर वैचारिक मानसिक दिवालियेपन के निम्नता पर उतरने का आरोप लगाया है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा, आज काग्रेस पार्टी ना तो देश की संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा करती है ना ही संवैधानिक पद पर बैठे लोंगो पर। यह वह पार्टी है जिसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े करते हुए कोर्ट में हलफनामा तक देती है। कैंथोला ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मोदी से नफरत करते करते आज संवैधानिक संस्थाओं से भी नफरत करने लगे है। जिसका ताजा उदाहरण है कि देश के संवैधानिक पद पर बैठे उपराष्ट्रपति के लिए कोई अभद्र टिप्पणी करता है या मजाक उड़ाता है, तो काग्रेस उसे समर्थन देती है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस का राजभवन कूच केवल महज राजनीति नौटंकी मात्र है। उन्होंने कहा कि आज वो काग्रेस सड़कों पर खड़ी है जिसके नेताओं ने समय समय पर संवैधानिक संस्थाओं के अस्तित्व को नकारने का काम तो किया ही है, बल्कि देश के संविधान पर भी कड़े प्रहार किए है । काग्रेस नेता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संवैधानिक संस्थाओं को धता बताकर संविधान प्रदत शक्तियॉ को कुचलकर देश मे इमरजेंसी लगाई। जिसमे विपक्ष ही नही बल्कि समाज के चैथे स्तंभ को भी नही छोड़ा था, ओर आज वही काग्रेस पार्टी है जो विपक्षी नेताओं से इस हद तक नफरत करती है, कि संवैधानिक पद पर बैठे उपराष्ट्रपति को भी नही छोड़ रही है । देश की जनता सब देख रही है, ओर जनता अछी तरह समझती भी है कि कौन क्या कर रहा है ओर उनका इतिहास भी जानती है। उन्होंने कहा, इमरजेंसी के बाद देश ने काग्रेस को कभी माफ नहीं किया और ना आज माफ करने वाली है। साथ ही कहा कि देश की जनता इस दुर्व्यवहार का बदला इस परिवार और पार्टी को सूत समेत वापस लौटा कर जरूर देगी।