कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 2017 के चुनाव का आगाज़ करने जा रही
वाराणसी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को रोड शो करने वाराणसी आ रही है. यह रोड शो, अम्बेडकर प्रतिमा पार्क से पं.कमलापति त्रिपाठी प्रतिमा पार्क तक होगा. क़रीब तीन घंटे का यह कार्यक्रम कचहरी से आरंभ होकर गलिसिया लाइन पर पूर्ण होगा. कांग्रेस प्रमुख के स्वागत के लिए रास्ते में जोरदार तैयारियां की गई हैं. एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक सोलह किमी लम्बे उस मार्ग पर भी जबर्दस्त रोड शो का प्रदर्शन होगा.’27 साल, यूपी बेहाल’ के नारे के साथ कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 2017 के चुनाव का आगाज़ करने जा रही हैं, इसके लिये बनारस को चुना गया है. यहां सोनिया गांधी रोड शो के साथ जनता को जगाने के काम करेंगी, साथ ही सावन महीने में बाबा की नगरी में उनका आशीर्वाद भी लेंगी. यूपी के बीजेपी अध्यक्ष राज बब्बर ने इस ओर इशारा करते हुए कहा कि सावन के पवित्र महीने में बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद लेने के लिए आ रही है. एक मकसद ये है कि जनता का आशीर्वाद मिले और ईश्वर का भी मिले. 27 साल में जाति-मजहब की राजनीति हुई और यूपी में किसी किसी का भला नहीं हुआ. हमारी सरकार सबकी सरकार होगी.