कांग्रेसियों ने फूंका हरक सिंह रावत का पुतला
सेलाकुई, । सेलाकुई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुष्कर्म के आरोप में फंसे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का पुतला फूंका। कांग्रेस ने भाजपा नेतृत्व से दागदार छवि के नेता हरक सिंह को पार्टी से निकालने की मांग की।
रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व प्रदेश सचिव आकिल अहमद के नेतृत्व में सेलाकुई में पार्टी शाखा कार्यालय पर एकत्र हुए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हरक के पुतले को आग के हवाले कर दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आकिल ने कहा कि हरक सिंह रावत के खिलाफ दिल्ली के एक थाने में युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में साफ छवि का दावा करने वाली भाजपा को उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरक सिंह ने ही षडयंत्र रचकर हरीश रावत सरकार गिराने की कोशिश की। लेकिन, मुख्यमंत्री हरीश रावत का बाल भी बांका नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान करने का दावा करने वाली भाजपा को ऐसे नेता को तुरंत बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। पुतला फूंकने वालों में पूर्व प्रधान गुलफाम अली, सूफी शरीफ, हाजी नूरहसन, इकबाल अनवर, फिरोज खान, हमीद, प्रवेश, राशिद, अब्दुल्ला, सुनील त्यागी, राजू तोमर, वरुण, संदीप पुंडीर, मोहम्मद अरशद, मेहताब अली, शहजाद, आलिम, सुल्तान खान, हारुन, जहीर, कमरु, उमेश चैधरी, शैलेंद्र चैधरी आदि शामिल रहे।