कटक वनडे में आतिशी पारी खेलने वाले युवी के लिए क्या बोले डैडी योगराज सिंह?
कटक। लंबे वक्त से अपने बेटे युवराज सिंह की क्रिकेट को लेकर लोगों से बहस करने वाले योगराज सिंह के लिए निश्चित तौर पर गुरूवार का दिन सीना चौड़ा करने वाला था क्योंकि युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की बेस्ट पारी जो खेली।
युवराज सिंह में अभी काफी क्रिकेट बाकी है
अपने बेटे की कामयाबी पर इतराते हुए डैडी योगराज ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं, युवराज ने काफी अच्छी पारी खेली है और आने वाला समय युवराज का है। युवी काफी अच्छी फार्म में हैं और आगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्होंने कहा युवराज सिंह में अभी काफी क्रिकेट बाकी है।
खास बातें
- युवराज ने ताबड़तोड़ खेलते हुए अपने 100 रनों में 98 बॉल पर पूरे किए।
- युवराज ने करीब 6 साल बाद वनडे में सेन्चुरी लगाई है।
- इससे पहले उन्होंने मार्च 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ चेन्नई में सेन्चुरी लगाई थी।
- शतक के साथ ही युवराज सिंह के वनडे मैचों में 150 सिक्स भी पूरे हो गए।
- युवराज के करियर का 14वां शतक है और सवार्धिक स्कोर( 150) है।
- इस शानदार शतक के चलते युवी ने अपने भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी पीछे कर दिया है।
- अव वो एकदिवसीय मैचों मे इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।
- युवराज ने अंग्रेजों के खिलाफ कुल 1478 रन बनाए हैं।
- जबकि सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 1455 रन बनाए थे।
भावुक युवराज ने बोली दिल की बात, ‘मैं तो क्रिकेट छोड़ने वाला था, कोहली ने रोक रोक दिया’
Source: hindi.oneindia.com