कचरे का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण में दें सहयोग
रुड़की: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के निर्देश पर केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की में स्वच्छ भारत पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। एनविस केंद्र की ओर से 15 जून तक यह अभियान चलाया जाएगा।
सोमवार को एनविस की टीम ने संस्थान परिसर में सफाई का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित व्यक्तियों और सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और कचरे के निस्तारण के बारे में जानकारी दी। टीम ने सूखे कचरे और गीले कचरे के अलग-अलग निस्तारण एवं उसकी पुनर्चक्रण की उपयोगिता को समझाया। बताया कि गीले कचरे को जैविक खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं। सूखे कचरे जैसे-प्लास्टिक, कांच, गिफ्ट पैकेट आदि को अलग रखकर इनका पुनर्चक्रण आसानी से किया जा सकता है। वहीं कचरे का सही प्रकार से उपयोग कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। संस्थान में एक जून से अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सीबीआरआइ एनविस की टीम की ओर से डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ. एलपी ¨सह, विवेक कुशवाहा, श्रीनिवास बी, दिलशाद अली, प्रतिभा शर्मा, अस्वति एमएस, डॉ. आभा मित्तल, सोहराब, इंद्रजीत त्यागी के अलावा सफाईकर्मी मौजूद रहे।