एयर इंडिया पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले से शेयर बाजार उछले
मुंबई: केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा एयर इंडिया के विनिवेश को सैद्धान्तिक मंजूरी से निवेशकों में उत्साह है. इसके चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 160 अंक मजबूत खुला. अन्य एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से भी यहां धारणा को बल मिला. जून के वायदा एवं विकल्प डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से कारोबारियों की शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार में तेजी आई.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 159.85 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त से 30,994.17 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे पिछले तीन सत्र में सेंसेक्स 456.42 अंक टूटा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47.10 अंक या 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,538.35 अंक पर मजबूत खुला.