एक सप्ताह में बच्चा चोरी की दूसरी घटना, पुलिस की उड़ी नींद
हरिद्वार, । धर्मनगरी में बच्चा चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते दिनों पुलिस ने बच्ची चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया था। लेकिन फिर हरिद्वार में एक बच्चा चोरी हुआ है, जिससे बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई है। मामले में पुलिस शहर के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द बच्चे को ढूंढ लिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार हरकी पैड़ी गंगा घाट ं पर मौजूद भिक्षावृत्ति करने वाली एक महिला खाना लेने गई, इसी बीच उसके एक साल के बच्चे को कोई उठाकर ले गया। सूचना मिलने पर हरकी पैड़ी चैकी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति बच्चे को उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया है। जिसके बाद पुलिस तलाश में जुट गई है। मामले में हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि हरकी पौड़ी क्षेत्र में एक बच्चे के चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी। फिलहाल पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है, जल्द ही बच्चे को ढूंढ लिया जाएगा। वहीं बच्चे की मां ने बताया कि वो और उसका पति भिक्षावृत्ति कर अपना गुजर बसर करते हैं। बीते दिनों पुलिस ने बच्ची के अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए इस मामले में चैकाने वाला खुलासा किया था। पुलिस ने बताया था कि आरोपी ने बच्चों के अपहरण के पीछे उसका मकसद हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों पर जाकर उससे भीख मंगवाना या फिर उसको साथ में लेकर भीख मांगना है। इसके पीछे की वजह ये थी कि बच्चों को अच्छी खासी भीख मिल जाती है।