उम्र महज 22 साल, लेकिन 400 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं ये शातिर
नई दिल्ली । उम्र महज 22 साल है, लेकिन वारदात की फेहरिस्त काफी लंबी है। शौक गर्लफ्रेंड को घुमाना व उनकी महंगी ख्वाहिशों को पूरा करना है। एक या दो नहीं इन आरोपियों के नाम दर्ज हैं 400 वारदातें। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर झपटमार वहीद उर्फ नसीम उर्फ अन्ना और परवेज उर्फ दाउद की यही पहचान है।
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस की एंटी स्नैचिंग एंड रॉबरी सेल ने इन्हें स्पोर्ट्स बाइक केटीएम ड्यूक के साथ गिरफ्तार किया है। ये इसी बाइक से झपटमारी की वारदात को अंजाम देकर चंद सेकेंड में आंखों से ओझल हो जाते थे। दोनों आरोपी शास्त्री पार्क के रहने वाले हैं।
पुलिस ने इनके पास से केटीएम ड्यूक बाइक सहित पांच बाइक, दो तमंचे, चार कारतूस व पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनके खिलाफ झपटमारी, लूटपाट और वाहन चोरी के करीब 400 मामले दर्ज हैं। इन मामलों में इनकी पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से पिछले कुछ समय में हुईं 65 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है।
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. एके सिंगला ने बताया कि सोमवार को उत्तर-पूर्वी जिले की एंटी स्नेचिंग एंड रॉबरी सेल को सूचना मिली थी कि कुख्यात झपटमार ब्रह्मपुरी पुलिया के पास आने वाले हैं। सूचना मिलते ही एसीपी सीलमपुर शशांक जयसवाल, इंस्पेक्टर ऐशवीर सिंह, हवलदार सुनील व अन्य की टीम ने छापेमारी कर इन्हें दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये अपने साथी सलीम, सैफ व अन्य के साथ मिलकर झपटमारी करते थे। इस गिरोह ने दिल्ली में अलग-अलग जिलो में 400 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया हुआ है।