उत्तराखंड में महंगी हुई बिजली, 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे दाम जेब होगी ढीली
देहरादून। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में 5.72 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है। उत्तराखंड में बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। पिछले साल भी विद्युत नियामक आयोग ने 5 प्रतिशत की बिजली दरों में इजाफा किया था, पर इस बार पिछली बार की तुलना में और ज्यादा इजाफा करते हुए विद्युत नियामक आयोग ने 5.72 प्रतिशत का इजाफा किया है।
ऊर्जा विभाग ने विद्युत नियामक आयोग को 13.48 फीसदी की बिजली की दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, पर आयोग ने 5.72 प्रतिशत की बढोतरी को ही मंजूरी दी है। आयोग के अध्यक्ष सुभाष कुमार का कहना है कि जो दरें बढ़ाई गई हैं, वह मामूली है और खासकर बीपीएल परिवारों और किसानों को इसमें छूट दी गई है। साथ ही सुभाष कुमार का कहना है कि उत्तराखंड देश के सभी राज्यों में सबसे सस्ती बिजली देने वाले राज्यों में एक नंबर पर बना हुआ है।
घाटे की भरपाई के लिए बिजली के दरों में बढ़ोत्तरी
आपको बताते चलें कि पिछले साल बिजली दरों में कोई इजाफा ना होने से यूपीसीएल को घाटा उठाना पड़ा है जिसकी भरपाई वो अब बिजली दरों में बढ़ोत्तरी से करना चाहता है। यूपीसीएल ने यूईआरसी को भेजे प्रस्ताव में कहा कि निगम महंगे दामों में बिजली खरीद कर ग्राहकों को दे रहा है। इससे निगम का घाटा लगातार बढ़ रहा है।
Source: hindi.oneindia.com