उत्तराखंड: बदरीनाथ में बर्फबारी, मैदानों में पारा 30 के पार
उत्तराखंड के उच्च हिमालय में बर्फबारी का दौर जारी है। शुक्रवार को दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदला और बदरीनाथ के साथ ही हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई।
देहरादून, [जेएनएन]: मैदानों में मौसम की तपिश भले ही बेचैन करने लगी हो, लेकिन उच्च हिमालय में बर्फबारी का दौर जारी है। शुक्रवार को दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदला और बदरीनाथ के साथ ही हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई, जबकि केदारनाथ में घने बादल छाए हुए हैं।
इसके अलावा कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार उच्च हिमालय में यह मिजाज स्थानीय कारकों के कारण है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार फिलहाल तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी।
यूं तो बसंत के जाते ही तापमान का बढऩा सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में पारा सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया जा रहा है। शुक्रवार को देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और पंतनगर में पारा 31 से 34 डिग्री के बीच रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार दक्षिण की ओर से आने वाली गर्म हवा से ये हालात बने हैं। डॉ. सिंह के अनुसार फिलहाल मौसम कोई राहत नहीं देने वाला।