उत्तराखण्ड में आगामी दिनों में और अधिक तापमान की चेतावनी
देहरादून, । उत्तराखंड में एक बार फिर गर्मी ने दस्तक दे दी है। पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश तो हो रही है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में सूरज के तीखे तेवर लोगों को परेशान कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों से राजधानी देहरादून सहित रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश और काशीपुर जैसे शहरों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन के साथ-साथ रात में भी उमस बनी हुई है, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है।
देहरादून का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पंतनगर में तापमान 39.4 डिग्री तक पहुँच गया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस कारण गर्मी में और तेजी आ सकती है। हालांकि कुछ पर्वतीय जिलों जैसे उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।