उत्तराखण्ड के पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर
देहरादून, । चमोली में भी शुक्रवार से रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। निचले इलाकों में बारिश तो ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली, नीति-माणा घाटी में बर्फबारी जारी है। नए साल से पहले लगभग 6 साल बाद इस तरीके की बर्फबारी पहाड़ों में देखी गई है। जिससे सैलानी और पर्यटक भी खुश हैं। बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए अलग-अलग राज्यों से पर्यटक चमोली जिले के तमाम पर्यटन स्थलों में पहुंच रहे हैं। औली ब्रह्मपाल, वेदनी, लोहाजंग आदि ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त स्नोफॉल हो रहा है। ऐसे में निचले इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ रहा है। बारिश और बर्फबारी को देखते हुए चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने छुट्टी का आदेश जारी किया है। प्रशासन की ओर से बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिका ने नगर पंचायत में अलाव जलने के भी निर्देश दिए हैं। गांव से लेकर बाजार क्षेत्र तक स्थानीय लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। बारिश और बर्फबारी होने से फसलों को भी खास फायदा होगा। बर्फबारी से पर्यटन व्यवसाय और काश्तकारों के चेहरे खिले हैं।