उत्तराखंड: 18 अप्रैल को होगा राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष का चुनाव
नैनीताल, [जेएनएन]: हाई कोर्ट ने राज्य सहकारी बैंक के सभापति/अध्यक्ष पद के लिए जारी चुनाव कार्यक्रम पर रोक लगाने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट के इस फैसले के बाद सरकार को बड़ी राहत मिली है, तो बैंक अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह को बड़ा झटका लगा है। अब अध्यक्ष का चुनाव 18 अप्रैल को ही होगा।
विधानसभा चुनाव में नैनीताल से विधायक निर्वाचित होने के बाद संजीव आर्य ने राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह अध्यक्ष बन गए। इसी बीच सरकार ने नए अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया।
इसके अनुसार 18 अप्रैल को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है। चुनाव कार्यक्रम को लेकर अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि सभापति संजीव आर्य के इस्तीफा स्वीकार करने व चुनाव कार्यक्रम जारी करने में गलत तरीका अपनाया गया।
लिहाजा चुनाव कार्यक्रम निरस्त किया जाए। वहीं सरकार की ओर से सीएससी परेश त्रिपाठी ने अदालत को बताया कि इस्तीफे के बाद अध्यक्ष संजीव आर्य की अर्हता समाप्त हो गई है।
याची द्वारा सहकारिता अधिनियम 30 (4) के अनुसार बैंक के सभापति के कर्तव्यों का निर्वहन नियमानुसार किया जा रहा है। याची ने अध्यक्ष का चार्ज भी ले लिया है। ऐसे में सभापति को इस्तीफे व चुनाव अधिसूचना पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है।
उत्तराखंड सहकारी चुनाव अभिकरण ने पहली अप्रैल को नियमानुसार चुनाव अधिसूचना जारी की। याची के इस मामले में आरोप निराधार हैं। न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद चुनाव अधिसूचना को चुनौती देती याचिका को खारिज कर दिया।