उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर बर्फीले तूफान की चेतावनी

देहरादून, [जेएनएन]: कुछ दिनों से खुशगवार बना उत्तराखंड का मौसम फिर से करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने तीन हजार से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फीले तूफान की चेतावनी दी है।

हाल में हुई बारिश व बर्फबारी के बाद उत्तराखंड का मौसम सुहावना हो गया। इन दिनों राज्य में तापमान सामान्य के करीब है। अब धीरे-धीरे धरती की सतह गर्म होने लगी है।

इस दौरान जो गर्म हवा जो ऊपर उठती है। इसका ठंडी हवा से मेल होने पर चक्रवात बनने की संभावना रहती है। इससे तूफान आता है। इसी संभावना के मद्देनजर मौसम विभाग ने तीन हजार मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले स्थानों के लिए अलर्ट जारी किया।

मौसम विभाग के मुताबिक ऐसे इलाकों में आगामी 24 घंटे के भीतर चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी और पिथौरागढ़ में साठ से सत्तर किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान आने की संभावना है। लिहाजा ऐतिहात बरतने की जरूरत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *