उत्तराखंड में रविवार को बारिश के आसार
फिलहाल औसत से अधिक चल रहा प्रदेश का तापमान अप्रैल प्रथम सप्ताह में सामान्य पर आने की उम्मीद है। मौसम केंद्र देहरादून ने एक और दो अप्रैल को प्रदेश में हल्की बारिश के आसार जताए हैं।
मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 35.2 दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री अधिक 17.2 तक पहुंच गया है। इसी के साथ इन दिनों प्रदेश के अधिकांश स्थानों का तापमान औसत से अधिक चल रहा है। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रर्म ंसह के मुताबिक बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, अब अगले चार दिन तापमान स्थित होने के आसार हैं। इसके बाद रविवार और सोमवार को प्रदेश में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।