उत्तराखंड में यात्रा पर प्रतिबंध हटने के बाद ओयो सनिटाइज्ड स्टेज के साथ लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार
उत्तराखंड, ।अपनी सीमा को खोलने और यात्रा प्रतिबंधों को आसान बनाने के लिए राज्य सरकार के कदम की सराहना करते हुए, दुनिया की प्रमुख होटल श्रृंखलाओं में से एक, ओयो होटल्स एन्ड होम्स ने घोषणा करते हुए कहा की वह उत्तराखंड में मेहमानों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यात्रियों को और मदद देने के लिए, ओयो ने हाल ही में भारत में ओयो ऐप पर सभी यात्रा-संबंधी सहायता के लिए वन स्टॉप सलूशन लॉन्च किया है। यह सेक्शन यात्रियों को ई-पास / प्रवेश पंजीकरण, होटल बुक करते समय प्रतिबंधों व राज्य में यात्रा दिशानिर्देशों तक की जानकारी प्रदान करता है। नयी राज्य दिशानिर्देशों के अनुसार, यात्रियों को स्वतंत्र रूप से राज्य में प्रवेश करने की अनुमति है और कोविड-19 के लिए कोई दस्तावेज या रिपोर्ट प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है हालांकि, यात्रियों को सरकार की वेबसाइट पर अनिवार्य पंजीकरण की आवश्यकता होगी। रोहित कपूर, सीईओ, ओयो इंडिया व साउथ एशिया ने कहा, “हम उत्तराखंड में अपनी सीमाओं को खोलने और यात्रा प्रतिबंधों हटाने के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। उत्तराखंड हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मार्केट है और यह साल भर पर्यटकों को आकर्षित करता है। राज्य में हमारी मौजूदगी में मसूरी, नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, सहारनपुर और हल्द्वानी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर हैं।हमने हाल ही में एक आंतरिक उपभोक्ता सर्वेक्षण किया, जिसमें पता चला कि 56% उपभोक्ता देश भर में लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद रोड ट्रिप करने के लिए इच्छुक हैं। इनमें से, 45% लैज़र ट्रैवलर हैं जो मसूरी जैसे हिल स्टेशनों को पसंद करते हैं कैपिटल ओ 3639 होटल पायनियर के मालिक अशोक मेहरा ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करने के लिए ओयो के साथ मिलकर काम कर रहे हैं कि हम यात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करते रहें।इससे भी अधिक हाल ही में कोविड-19 महामारी को देखते हुए, हमारी टीम यह सुनिश्चित कर रही हैं कि हम ओयो के साथ अपने सभी मेहमानों के लिए एक आरामदायक अनुभव प्रदान कर सकें। सभी सुरक्षा और स्वच्छता संबंधी सावधानियां बरत रहे हैं।” हाल ही में, ओयो अपने ऐप पर कस्टमर्स को डॉ लाल पाथ लैब्स, एसआरएल डायग्नॉस्टिक्स, 1एमजी और इंडस हेल्थ प्लस के साथ मिलकर कोविड-19 परीक्षण सहायता भी प्रदान करेगा जो आईसीएमआर अनुमोदित पैथोलॉजी लैब के माध्यम से परीक्षण करेगा।