उत्तराखंड : पॉल ने शिक्षकों से छात्रों को पुस्तकों से इतर सोचने को प्रेरित करने को कहा
उत्तराखंड के राज्यपाल के के पॉल ने शिक्षकों से कहा कि वे छात्रों में जिज्ञासा को प्रोत्साहित करें और उन्हें सिखाएं कि पुस्तकों से इतर कैसे सोचा जाए.
राज्यपाल ने ग्राफिक ईरा हिल यूनिवर्सिटी के यहां पहले दीक्षांत समारोह में कहा, ‘शिक्षकों को छात्रों को पुस्तकों से हटकर सोचने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करना चाहिए.
उन्हें छात्रों में जिज्ञासा को बढ़ावा देना चाहिए. छात्रों का नजरिया अवश्य ही व्यापक होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इसे हासिल करने के लिए शिक्षण शैली को फिर से परिभाषित करने, पाठ्यक्रम को अद्यतन बनाने, अंत: विषय नजरिया अपनाने और मूल्यांकन की पण्राली में सुधार करने की जरूरत है.