उत्तराखंड चुनाव 2017: पोस्टल बैलेट वापस आने की गति बेहद धीमी – See more at: http://www.jagran.com/elections/uttarakhand-postal-ballot-returning-is-very-slow-in-uttarakhand-election-online-hindi-news-15593191.html?src=uk-state#sthash.KidchcM6.dpuf
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड में सर्विस मतदाताओं और चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के मतदान पत्र वापस आने का सिलसिला जारी है। 25 फरवरी तक प्राप्त हुए मत पत्रों की गति काफी धीमी है। सर्विस मतदाताओं को भेजे गए कुल 95801 मत पत्रों में से अभी तक कुल 6654 ही वापस आए हैं। हालांकि, चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों में से काफी मत पत्र प्राप्त हो गए हैं।
मुख्य सहायक निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास ने जानकारी दी कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ड्यूटी में लगे कुल 47315 कार्मिकों में से 32731 के मत पत्र प्राप्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा सर्विस मतदाताओं को इस बार इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) कुल 337 मत पत्र जारी किए गए थे। इनमें से भी आठ मत पत्र प्राप्त हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: पीएम मोदी पर मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ी कांग्रेस
उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 39393 मत पत्र सर्विस मतदाताओं और चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों से प्राप्त हुए हैं। इनमें उत्तरकाशी से 3143, चमोली से 3278, रुद्रप्रयाग से 3080, टिहरी गढ़वाल से 2912, देहरादून से 5264, हरिद्वार से 2460, पौड़ी गढ़वाल से 5333, पिथौरागढ़ से 3180, बागेश्वर से 2048, अल्मोड़ा से 2102, चंपावत से 962, नैनीताल से 2094 और उधमसिंहनगर से 3537 मत पत्र प्राप्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः भाजपा और कांग्रेस को समर्थन नही देगा उक्रांद
उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन 11 मार्च सुबह आठ बजे तक आने वाले मतपत्र मतगणना में शामिल किए जाएंगे।
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं–
– See more at: http://www.jagran.com/elections/uttarakhand-postal-ballot-returning-is-very-slow-in-uttarakhand-election-online-hindi-news-15593191.html?src=uk-state#sthash.KidchcM6.dpuf