उत्तराखंड के मदरसों में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ेंगे छात्र
देहरादून, । उत्तराखंड के तमाम मदरसों में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ाया जाएगा। मदरसों में तालीम ले रहे छात्र-छात्राओं को बताया जाएगा कि कैसे हमारे सैन्य बलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर पहलगाम का बदला लिया था। यह पहल उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी की ओर से शुरू की जा रही है। हाल ही में उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिक्षाविदों के साथ मुलाकात की थी। जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर लौटे मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को सैनिकों की शौर्य गाथा के बारे में बताया जाएगा। आने वाले समय में सभी मदरसा बोर्ड के सिलेबस में पूरा एक चौप्टर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में होगा, जिसमें ये बताया जाएगा कि कैसे इस ऑपरेशन की शुरुआत हुई और कैसे हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान के मंसूबों एवं आतंकियों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद किया। यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी बता चुके हैं। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी का कहना है कि हमारे सुरक्षा बलों के शौर्य की कहानी बच्चे पढ़ेंगे तो उनमें देशभक्ति का जज्बा और बढ़ेगा। हाल ही में उन्होंने सभी शिक्षाविदों से मुलाकात कर यह निर्णय लिया है कि ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी से बच्चों को रूबरू करवाया जाएगा। जल्द ही मदरसा बोर्ड इस दिशा में काम करने जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो उत्तराखंड पहला राज्य होगा, जहां पर ऑपरेशन सिंदूर को शिक्षा के माध्यम से बच्चों को बताया जाएगा।