उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे का कोई विवाद नहीं
हरिद्वार : उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा अब उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपत्तियों के बटवारे का कोई विवाद नहीं रह गया है। सब निपट गया है, जो नहरें उत्तर प्रदेश में बहती हैं और उत्तराखंड के नाम हैं वह यूपी के नाम होगी। जो नहरें उत्तराखंड में बह रही है और उत्तर प्रदेश के नाम है वह उत्तराखंड की हो गई।
बताया परिसंपत्तियों के बटवारे में 25 प्रतिशत उत्तराखंड के पास और 75 फीसद उत्तर प्रदेश के पास रहेगा। वीआईपी घाट के नाम बदलने के सवाल पर कहा कि हमने केवल वीआईपी संस्कृति समाप्त किया था। हम सभी का सम्मान करते हैं। कहा 37 नहरें रेगुलेशन एवं अनुरक्षण के लिए यूपी ने उत्तराखंड को सौंप दिया है। बताया इस समय उत्तर प्रदेश के 38 जिले प्रभावित हैं। उत्तर प्रदेश सरकार इससे प्रभावी तरीके से निपट रही है।