उत्तरकाशी में भूकंप के हल्के झटके, लोग घरों से बाहर निकल आए
उत्तरकाशी: भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील उत्तरकाशी में सोमवार को एक बार फिर धरती डोली। दिन में दो बजकर 41 मिनट और 21 सेंकड पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके महसूस होने पर भयभीत लोग घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप का परिमाण तीन आंका गया। उत्तरकाशी में इस साल मार्च से अब तक भूकंप का यह छठवां झटका है।
भूकंप के झटके उत्तरकाशी, भटवाड़ी, जोशियाड़ा, ज्ञानसू समेत अन्य क्षेत्रों में महसूस किए गए। भयभीत लोगों ने नाते-रिश्तेदारों व परिचितों को फोन कर भी भूकंप के झटके महसूस होने की जानकारी दी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अक्षांक्ष 30.7 डिग्री उत्तर और देशांतर 78.4 डिग्री पूरब उत्तरकाशी में था।
10 किमी की गहराई वाले भूकंप का परिमाण रिक्टर पैमाने पर तीन आंका गया। कम तीव्रता के चलते इससे क्षति की संभावना नहीं है। उधर, आपदा प्रबंधन अधिकारी उत्तरकाशी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूकंप से जिले में कहीं भी किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है।