ई-रिक्शा में शव बांध कर ले जाने का महाराज ने लिया संज्ञान
पौड़ी, । कैबिनेट मंत्री एवं चैबटृाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित विकासखण्ड बीरोंखाल के सुखई में वाहन दुर्घटना में मृतक, कुंड निवासी संदीप के शव को अस्पताल प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा में बांध कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की अमानवीय घटना का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए कहा गया है। बता दें कि चैबटृाखाल स्थित विकासखण्ड बीरोंखाल के सुखई में बीते बुधवार को वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें एक महिला बिलेश्वरी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि कुंड निवासी संदीप की रामनगर में इलाज के दौरान मृत्यु के बाद उसके शव को अस्पताल प्रशासन द्वारा ईकृरिक्शा में बांध कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की घटना सामने आने पर मामले का संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दूरभाष पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और नैनीताल के सीएमओ डा. हरीश पंत से बात कर दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही के लिए कहा।