इस शर्त के साथ मोदी सरकार कम कर सकती है बिजली की दरें
नोटबंदी के बाद से ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि सरकार विभिन्न क्षेत्रों में महंगाई कम करने के प्रयास करेगी। लेकिन महंगाई का असर उतना कम नहीं हुआ जितनी उम्मीद की जा रही थी। अब मोदी सरकार में ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने सस्ती दरों पर बिजली देने के संकेत दिए हैं। हालांकि इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी है।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि यदि सभी लोग गंभीरता से अपने बकाये का भुगतान कर दें तो सरकार कर की दर कम कर सकती है।
यहां ‘ईवाई आंत्रप्रेन्योर ऑफ द इयर अवार्डस’ को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, ‘हम वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी), आयकर और अन्य की दर को कम कर सकते हैं यदि सभी लोग कर का भुगतान करें।’
इस अवसर पर वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार कारोबारियों और निवेशकों को यहां घर जैसा महसूस करवाना चाहती है ताकि वह अर्थव्यवस्था में एक लहर पैदा कर सकें और अपनी कारोबारी गतिविधियों को बढ़ा सकें। उल्लेखनीय है कि कारोबारियों की मांग है कि सरकार कर की दर कम करे।
Source: hindi.goodreturns.in