इलाहाबाद बैंक के इस कदम से कर्ज लेना हुआ सस्ता
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहबाद बैंक ने विभन्न अवधि के कर्ज पर ब्याज दरों में 0.10-0.15 प्रतिशत तक की कटौती की.
बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा, बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित विभिन्न अवधि के कर्ज के लिये ब्याज दरों में कटौती की है. यह कटौती 12 जून 2017 से प्रभाव में आ गयी है.
एक साल के कर्ज के लिये एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत कम कर 8.50 प्रतिशत किया गया है. वहीं एक दिन, एक महीने, तीन और छह महीने के लिये एमसीएलआर क्रमश: 0.15 प्रतिशत कर 8 प्रतिशत, 8.10 प्रतिशत , 8.30 प्रतिशत तथा 8.40 प्रतिशत किया गया है. बैंक अप्रैल 2016 से हर महीने एमसीएलआर में संशोधन कर रहा है.