इन तीन जियोलॉजिस्ट ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, बनाई एशिया की सबसे लंबी सुरंग
उत्तराखंड में होनहारों की कमी नही है। एशिया की सबसे लंबी सुरंग बनाने के लिए उत्तराखंड के तीन जियोलॉजिस्ट का चयन केंद्र सरकार की ओर से चयन किया गया था। जम्मू-कश्मीर में एशिया की सबसे लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग के निर्माण में उत्तराखंड के 3 होनहार जियोलॉजिस्ट शामिल हैं। कुलदीप रावत, देवेंद्र रावत और जितेंद्र फरस्र्वाण एचएनबी गढ़वाल विवि श्रीनगर के बिड़ला परिसर से भूविज्ञान के छात्र रह चुके हैं।
खास बात यह है कि तीनों जियोलॉजिस्ट सीमांत जिले चमोली से ताल्लुक रखते हैं। गत 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 9 किलोमीटर लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग को राष्ट्र का समर्पित किया।