इंसानियत हुई शर्मसार : रोते हुए तीन दिन के शिशु का पैर तोड़ता कैमरे में कैद हुआ वार्ड बॉय
देहरादून: उत्तराखंड के रूड़की में एक निजी अस्तपाल का वार्ड कैमरे में ऐसा अपराध करता कैमरे में कैद हुआ जिसे किसी भी सभ्य समाज में कतई स्वीकारा नहीं जा सकता है. सीसीटीवी कैमरे में देखकर पता चला कि अस्पताल के वार्ड बॉय ने एक तीन दिन के शिशु का पैर इसलिए तोड़ दिया क्योंकि वह रो रहा था.
25 जनवरी को पैदा हुए इस शिशु को अस्पताल के चाइड केयर यूनिट में 28 जनवरी को भर्ती कराया गया था. बच्चे को सांस लेने में कुछ दिक्कत की शिकायत हो रही थी. सीसीटीवी फुटेज से यह साफ हो रहा है कि अस्पताल का कर्मचारी उस कमरे में आराम कर रहा था जहां शिशु को निगरानी के लिए रखा गया था. जब शिशु रोने लगा तो अस्पताल का वार्ड बॉय उठकर उसके पास गया और बेरहमी से उसने उसके पैर को खींचा ताकि उसका डायपर बदला जा सके.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेजी से रोते हुए बच्चे को देखने के बाद भी वार्ड बाय अपना काम आराम से करता रहा. मामला तब प्रकाश में आया जब बच्चे को देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने पाया कि उसके पैर में फ्रैक्टर है.
आरोपी अस्पताल कर्मी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिशु के पिता का कहना है कि आरोपी ने पूरी रात बच्चे को टॉर्चर किया और बच्चे का पैर भी तोड़ दिया. पुलिस ने उस पर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
(राजीव मिश्र द्वारा अनूदित)