आरबीआई आज करेगी ब्याज दरों पर फैसला, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी पर कारोबार
मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत भले ही ग्रीन जोन में हुई हो लेकिन पिछले कुछ दिनों के सेशन्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि बाजारों में आज भारतीय रिजर्व बैंक की पेश की जाने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों द्वारा सतर्क रुख अपनाया गया है. सेंसेक्स 80 अंक तेजी पर कारोबार करता देखा गया है जबकि निफ्टी 9,650 के पार देखा गया है.
सुबह 10 बजकर 16 मिनट पर निफ्टी 32 अंक तेजी के साथ 9669 के स्तर पर देखा गया जबकि सेंसेक्स 125 अंकों की तेजी के साथ 31315 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया. वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 78 अंक तेजी पर कारोबार करता देखा गया. निफ्टी स्टॉक्स में गेल इंडिया टॉप गेनर देखा गया और इसमें 1.61 फीसदी की तेजी दर्ज देखी गई. महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, वेंदाता, हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी में 1.15-1.6 फीसदी की तेजी के बीच टॉप गेनर रहे.
बता दें कि बाजार में दो दिन की तेजी के बाद मंगलवार को इसमें विराम लग गया जहां सेंसेक्स और निफ्टी अपनी रिकॉर्ड उंचाई से क्रमश: 119 और 38 अंक टूटकर बंद हुए. सेंसेक्स में मुनाफावसूली के लिए बिकवाली का सिलसिला चलने से यह 118.93 अंक या 0.38 प्रतिशत के नुकसान से 31,190.56 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक समय पहली बार 9,700 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया लेकिन बाद में यह इस स्तर पर टिक नहीं पाया और अंत में 37.95 अंक या 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 9,637.15 अंक पर बंद हुआ.