आयकर विभाग ने किया खुलासा नोटबंदी के बाद 80,000 करोड़ के पुराने नोटों से चुका दिया गया लोन
नई दिल्ली। देश में 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी के फैसले के बाद से अब तक लोन चुकाने में 80,000 करोड़ रुपए के 500-1000 रुपए ने नोटों का प्रयोग किया जा चुका है। इस बात का खुलासा आयकर विभाग ने अपनी रिपोर्ट में किया है। वहीं देश के 60 लाख बैंक खातों में 8 नवंबर के बाद से अब तक 2,00,000 लाख रुपए जमा किए जा चुके हैं। इनकम टैक्स विभाग का मानना है कि नोटबंदी के फैसले के बाद से अब तक 3-4 लाख करोड़ रुपए की छुपाई गई इनकम को बैंक में जमा किया गया है। Read aslo:2000 रुपए का नोट: RBI ने मई 2016 में दी थी मंजूरी, 500-1000 का नोट बंद नहीं करने पर नहीं हुई थी बात आयकर विभाग की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आए हैं कि 16,000 करोड़ रुपए को को-ऑपरेटिव बैंकों में जमा किया जा चुका है। वहीं 25,000 करोड़ रुपए डोरमंट खातों में जमा किए गए हैं। पूर्वोत्तर के राज्यों में बहुत से बैंक खातों में 10,700 करोड़ रुपया जमा कराया जा चुका है। वहीं आयकर विभाग औार प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि को-ऑपरेटिव बैंकों में जमा कराए गए 16,000 करोड़ रुपए की वो जांच कर रहे हैं।
Source: hindi.oneindia.com