आम आदमी का खेल बने गोल्फ: राज्यपाल
नैनीताल/देहरादून, । यह बदलते दौर की जरूरत है कि गोल्फ आम आदमी का खेल बने और युवा वर्ग इस खेल के प्रति आकर्षित हो। यह बात राज्यपाल डा० कृष्ण कान्त पाल ने राजभवन में आयोजित गवर्नर्स गोल्फ क्लब की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सदियों से गोल्फ धनाड्य वर्ग का रूचिकर खेल रहा है। आज आम आदमी में इसकी रूचि पैदा करने की जरूरत है ताकि गोल्फ के प्रतिभावान खिलाड़ी तैेयार हो सकें और राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें।
डा० पाल ने कहा कि अक्टूबर में नैनीताल गोल्फ मैदान में अन्र्तविद्यालयी गोल्फ टूर्नामेंन्ट कराये जाये, इसके लिये विद्यालयों के प्रधानाचार्याे के साथ बैठक कर तिथियों का निर्धारण कर लिया जाय। उन्होंने बताया कि गोल्फ के इतिहास के अलावा गोल्फ खेल की शिक्षा के लिये गोल्फ आधारित डाक््यूमेन्ट्री फिल्म बनाई गयी है, जिसका निर्माण अंतिम चरण में है। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा कि गोल्फ आधारित इस डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन राजभवन गोल्फ हट में पर्यटकों एवं गोल्फ में रूचि रखने वालों के लिये किया जाय ताकि गोल्फ के संबंध में लोगों को विस्तृत जानकारी मिल सके। उन्होंने निर्देश दिये कि गोल्फ क्लब की आजीवन सदस्यता के लिये जो आवेदन प्राप्त हुये है उनका नियमानुसार डोमेसाइल एवं मूल निवास प्रमाण पत्र के आधार पर भलीभाॅति परीक्षण कर लिया जाय। क्लब के आजीवन सदस्य बनाये जाने के लिये विशेष अभियान चलाया जाय। उन्होंने कहा कि गोल्फ के लिये वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी।