आजम खान पर विपक्ष ने साधा निशाना
लखनऊ, । बुलंदशहर में राजमार्ग पर एक महिला और उसकी नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार के मुद्दे को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने इस मामले में एक चैंकाने वाला बयान दिया है, जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया है। इस घटना से भारी जनाक्रोश फैला हुआ है। केंद्र ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है। बुलंदशहर गैंगरेप मामले में आजम खान के बयान की चारों तरफ आलोचना हो रही है। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर हाईवे पर 29 जुलाई की रात मां-बेटी के साथ हुई गैंगरेप की वारदात के पीछे राजनीतिक साजिश हो सकती है। आजम खान ने कहा कि हमें इस बात की जांच करने की जरूरत है कि इसके पीछे सरकार की छवि खराब करने की विपक्षियों की साजिश तो नहीं है। सूबे में चुनाव नजदीक हैं इसलिए सत्ता की लोभी कई पार्टियां किसी भी हद तक गिर सकती हैं। इस बयान के बाद आजम खान पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पहले से घिरी अखिलेश सरकार की मुसीबतें आजम खान के इस बयान ने और बढ़ा दी हैं। विपक्षी दलों ने आजम खां का इलाज कराने की बात कही है।