आगरा: जनता की सुरक्षा के लिए एसएसपी बैठे घोड़े पर, चुनावी तैयारियों का लिया जायजा
आगरा। इन दिनों आगरा के पुलिस अधिकारी घोड़ों की सवारी कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए अधिकारी घोड़ों पर सवार होकर शहर की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। लोगों को भरोसा दिलाया जा रहा है कि 11 फरवरी को होने वाले मतदान में लोग अपने घरों से पोलिंग बूथ तक बिना किसी भय के निकलें।
Read more: आगरा। शिक्षा का मंदिर ही बन गया राजनीति का अखाड़ा, कॉलेज प्रशासन पर मुकदमा दर्ज
पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी। शहर के एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह अपने दल-बल के साथ काफी देर तक घोड़े पर सवार होकर शहर के कई मार्गों से होकर निकले। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस हर तरह की चौकसी बरत रही है।
एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने सभी थानों को आदेश दिया है कि किसी भी कीमत पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आती जा रही है, वैसे-वैसे पुलिस ने सघन तलाशी अभियान भी तेज कर दिया है। यही वजह है कि चेकिंग के दौरान पिछले कुछ दिनों में शहर में संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है।
Read more: सोनभद्र: दलित ने निभाया प्रभु श्री राम का किरदार तो देवी साध्वी ने छोड़ दी कथा
Source: hindi.oneindia.com